अजमेर। जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने जिले में नागरिकों से आगामी 30 मार्च को राजस्थान दिवस समारोह लोकप्रिय पर्यटन उत्सव के रूप में हर्ष और उमंग से मनाने को कहा है। जिला कलक्टर ने इस दिन नगर निगम, नगर सुधार न्यास, पर्यटन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूली बच्चों के लिए विविध प्रतियोगिताएं और ग्रामीण क्षेत्र में प्रतियोगिताओं का आयोजन करें। पर्यटन विभाग के अधिकारियों को राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहरों के प्रति लोगों का रूझान उत्पन्न करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया है।