दुर्घटना में अधेड़ की मौत, नेशनल हाईवे जाम

byavar road exident 02अजमेर। ब्यावर रोड नेशनल हाईवे नं. 8 पर शनिवार दोपहर एक स्कारपियों ने जीप ने बाइक सवार को टकर दे मारी। इस दुर्घटना में बाइक सवार अधेड की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साऐं राहगिरों और स्थानीय ग्रामीणों ने राजमार्ग पर पत्थर डाल कर जाम लगा दिया। जाम की सुचना पाकर उपखण्ड अधिकारी निशु अग्निहोत्री, सहायक पुलिस अधिक्षक राजीव पचार, सिवील लाईन थाना प्रभारी हर्षराज मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंच गये और ग्रामीणो को समझाने की कोशिश की। ग्रामीणों की मांग थी कि रसूलपुरा और लाडपूरा के लिए हाईवे से अतिरिक्त  एक सम्पर्क सड़क का निर्माण अतिशिघ्र कराया जाये ताकि आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं से निजात मिल सकें। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को अपना पक्ष सोमवार को कलेक्ट्रट में होने वाली मिटींग के दौरान रखने का निर्देश दिया। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। इससे पूर्व लगभग डेढ घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहने से दोनो ओर भारी वाहनों की कतार लग गई।

error: Content is protected !!