मुफ्त शिविर में 292 रोगियों की जांच की गई

ROTRY CLUB METRO 02अजमेर। रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो और साध पुरसनाराम दरबार के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को चौरसियावास रोड, वैशालीनगर स्थित पुरसनाराम दरबार चिकित्सालय में आयोजित मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 292 रोगियों की जांच कर परामर्श व नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। रोटेरियन जगदीश वच्छानी और मुकेश राधाकृष्ण साध ने बताया कि शिविर में चर्म रोग, श्वास और दमा रोग सहित नेत्र रोगों से सबंधित सभी तरह की जांचें और परामर्श नि:शुल्क दिया गया। शिविर में दमा रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज गुप्ता, ने 27, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ राजकुमार कोठीवाला ने 52, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रितीलाल ने 111 और फिजीशियन डॉ प्रीतम चान्दवानी ने 102 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डॉ राजकुमार खासगीवाला, रोटेरियन सुभाष चान्दना, इसर बम्भानी, दिपक अग्रवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
error: Content is protected !!