होटल कनक सागर में जैन मेले का आयोजन

JAIN MAHILA 02अजमेर। श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला संभाग एवं युवा महिला संभाग के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पृथ्वीराज मार्ग स्थित होटल कनक सागर में जैन मेले का आयोजन किया गया। मेले में 25 स्टॉलें लगाई गईं, जिनमें मेंहदी, मिठाई, आईस्क्रीम, इमिटेशन ज्वैलरी, साड़ी, बेग, हेंडीक्राफ्ट आईटम, मारवाड़ी उद्योग और गैम्स सहित खाने-पीने की स्टॉलों पर जैन महिलाओं ने चटकारे लगाये और खेल खेले। मेले का उद्घाटन रेखा पाटनी ने किया। इस अवसर पर दुल्हन बनो प्रतियोगिता और बच्चो के लिए फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वश्रेष्ठ स्टॉल और प्रतिभागियों को इनामों से नवाजा गया।

 

error: Content is protected !!