शिविर के दौरान ग्रामीणों को पहुंचाया फायदा

beawar-logoब्यावर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को जवाजा पंचायत समिति के लोटियान पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर मे ं प्रभारी अधिकारी एसडीओ इन्द्रजीतसिंह, बीडीओ केसरसिंह रावत, तहसीलदार (टॉडगढ) रामप्रकाश आदि विभागीय अधिकारियों की टीमों ने विभिन्न जनहितकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं से मौके पर ही फायदा पहुंचाकर राहत दी। शिविर में जवाजा प्रधान किशन महाराज, समाजसेवी गंगा रावत, सरपंच श्रीमती लीला चौहान ने ग्रामीणों को शिविर में देय सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु अभिप्रेरित किया। शिविर मौके पर हुई स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता में हुई जिसमें लोटियाना की एएनएम माया प्रजापत की अभिप्रेरणा से लोटियाना गांव में समय पर टीकाकरण कराने वाली 13 माह की बालिका मौनिका पुत्राी दीपिका -तेजपाल सिंह को प्रथम, 12 माह की दीपिका पुत्राी निरमा-माणकचंद को द्वितीय तथा 9 माह के बालक कृष्णा पुत्रा लीला – धर्मेन्द्रसिंह के तीसरे स्थान पर रहने की दशा में जवाजा प्रधान किशन महाराज ने विभाग की ओर से नकद पुरूस्कार प्रदान सम्मानित किया । इसी तरह शिविर में शिविर प्रभारी एसडीओ इन्द्रजीतसिंह,बीडीओ केसरसिंह रावत, तहसीलदार रामप्रकाश, प्रधान किशन महाराज व सरपंच लीलादेवी आदि के द्वारा इंदिरावास की द्वितीय किश्त प्राप्ति संबंधी चैकों का तथा शिविर दौरान तैयार हुए आवासीय पट्टे प्राप्तकर्ताओं को पट्टे वितरित किये। शिविर में ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग की टीम द्वारा आवासीय पट्टे हेतु प्राप्तहुए 156 आवेदनों में से मौके पर ही 122 पट्टे ज़ारी कर दिये। विभाग ने जन्मसंबंधी 471 व मृत्यु संबंधी 5 प्रमाणत्रा मौके पर ही जरूरतमंदों को सुलभ कराकर , पेंशन संबंधी 19 प्रकरणों को स्वीकृति हेतु योग्य मानकर अग्रिम कार्यवाही संपादित की। श्रमकल्याण विभाग के निरीक्षक गोविन्दराम गहलोत की टीम द्वारा भवन एवं अन्य कर्मकार कल्याण संबंधी विभागीय योजना के तहत लोटियाना पंचायतक्षेत्रा के 98 ज़रूरतमंदों से मौके पर ही आवेदन भराकर उन्हें लाभान्वित कराने हेतु चयन संबंधी कार्यवाही पूर्ण करली गई। राजस्वविभागीय टीम द्वारा शिविर में 91 नामान्तरणकरण, 107 पासबुक आदिनांक, 15 बंटवारा, 2 रिकार्ड दुरूस्तीकरण, 204 जातिप्रमाणपत्रा, 120 मूलनिवास प्रमाणपत्रा तथा विद्यालय भवन हेतु भूमि वास्ते 6 प्रकरण , नियमन संबंधी एक प्रकरण , प्रतिलिपियां देने संबंधी 95 मामलों का मौके पर निस्तारण किया तथा आबादी हेतु 4.83 हैक्टर भू आवंटन का प्रस्ताव तैयार किया। जनस्वास्थ्य विभागीय टीम ने बिहार रतनपुरा में कुम्हारों की चक्की के समीप नया हैण्डपम्प खुदवाने केलिए प्रस्ताव लिया तथा ग्राम लोटियाना में खराब पडे़ एक हैण्डपम्प को शीघ्र दुरूस्तकी कार्यवाही हेतु ग्रामीणों को आश्वस्त किया। विद्युत निगमीय टीम ने मौके पर खराब पाये गये 10 विद्युतमीटर बदलें तथा बीपीएल कनेक्शन संबंधी 2 मामलों की सर्वे रिपोर्ट बनायी। रोडवेज की ओर से 86 परिचयपत्रा जरूरतमंदों को बनाकर दिये। आयुर्वेद विभाग द्वारा 92 मरीजों का उपचार जबकि मेडिकल टीम द्वारा 140 मरीजों का इलाज करके 2 निशक्तजनों को प्रमाणपत्रा ज़ारी किया तथा 2 मरीजों को एकेएच ब्यावर हेतु रेफर किये जाने की कार्यवाही की। डॉ0 विश्वास कुमार की पशुपालन विभागीय टीम ने 500 पशुओं की डिवर्मिंग, 25 का उपचार तथा 120 बकरियों का टीकाकरण कर पशुपालकों को राहतदी।फिजियोंथेरेपिस्ट अजय चौहान द्वारा शिविर में आयी 3 महिलाओं सहित 27 व्यक्तियों को नशा छेाड़ने हेतु संकल्पित करातेहुए उन्हें समुचित समझाईश व इलाज़ प्रदान किया। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभागीय टीम ने पालनहार योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान कीं। इसीतरह कृषि विभागीय टीम द्वारा कृषकों को निशुल्क किसान कॉल सेन्टर की सुविधाओं तथा कृषिभूमि में निर्मित मकानों का आवासीय पट्टा प्राप्ति , कृषि संबंधी तकनीकी जानकारियों से अवगतकरा कर इनका फायदा उठाने हेतु अभिप्रेरित किया।

प्रस्तावित विकास कार्याे को सूचीबद्ध करने हेतु वार्डसभा

ब्यावर। जिला योजना प्रकोष्ठ जिला परिषद अजमेर को वार्षिक योजना 2013-14 बनाने हेतु नगर परिषद ब्यावर को प्राप्त निर्देशों के अनुसरण में नगरपरिषद कार्यालय परिसर में वार्डवार वार्डसभा का आयोजन होरहा है। आयुक्त राजेन्द्रसिंह चारण के अनुसार 12 फरवरी को शहर के वार्ड नं0 19 से 27 हेतु, 13 फरवरी को वार्ड नं0 28 से 36 हेतु तथा 14 फरवरी को वार्ड नं0 37 से 45 हेतु वार्डसभा का आयोजित होगी। जिसमें संबंधित वार्ड पार्षद एवं नागरिक उपस्थित होकर विकास कार्याे के प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं।

प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्ड नं0 43 से 45 हेतु शिविर

ब्यावर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगरपरिषद कार्यालय ब्यावर में शहर के वार्ड नं0 43, 44 व 45 हेतु 12 फरवरी को शिविर का आयोजन कर जरूरतमंद उक्त वार्ड वासियों की समस्याओं का निवारण कर अभियान के तहत राहत प्रदान की जाएगी।

14 फरवरी को सभी वार्डें हेतु लगेगा शिविर

ब्यावर। आयुक्त नगरपरिषद राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगरपरिषद ब्यावर कार्यालय परिसर में 14 फरवरी को शहर के वार्ड नं0 एक से 45 लोगों के हितार्थ शिविर लगाया जाएगा।

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजन

ब्यावर । प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रा के ग्राम पंचायत मुख्यालय आसन में 12 फरवरी को तथा दुर्गावास में 13 फरवरी को ग्रामीणों के हितार्थ शिविर लगेगा।
शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ इन्द्रजीत सिंह के अनुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत चालू सप्ताह में पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा में 14 फरवरी को मालपुरा , 15 को सुरड़िया तथा 16फरवरी को तारागढ़ में आयोजित होने वाले शिविर दौरान संबंधित पंचायतक्षेत्रा के ग्रामीण जनों को मौके पर ही विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों से लाभान्वित कर राहत पहुंचायी जाएगी।

error: Content is protected !!