निगम द्वारा 18 हजार 113 जन समस्याओं का निस्तारण

AVVNL LOGOअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधीक्षण अभियंता एवं सहायक अभियंता मुख्यालयों पर लगाये गये जन समस्या समाधान षिविरों में चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक 18 हजार 113 समस्याओं का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गयी है। निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि अधीक्षण अभियंता मुख्यालयों पर चालू वित्तीय वर्ष में दिसम्बर माह तक कुल 995 जन समस्यायें दर्ज की गयी जिसमें से 979 जन समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। उन्हांने बताया कि अधीक्षण अभियंता मुख्यालय पर निस्तारण की गई जन समस्याओं में सीकर में 264 समस्याओं का निस्तारण किया गया जबकि अजमेर जिला सर्किल में 197, प्रतापगढ़ में 152, झंुझुनं में 111, राजसमन्द में 76, चितौड़गढ़ एवं नागौर में 75-75, बांसवाड़ा में 18 तथा अजमेर शहर सर्किल में 11 समस्याओं का निस्तारण किया गया है। प्रबंध निदेषक ने बताया कि सहायक अभियंता मुख्यालयों पर चालू वित्तीय वर्ष में दिसम्बर माह तक कुल 17 हजार 298 जन समस्याओं को पंजीकृत कर 17 हजार 134 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निपटाई गयी जन समस्याओं में झुंझुनूं में 7 हजार 143 समस्याओं का निस्तारण किया गया जबकि सीकर में 2 हजार 968, भीलवाड़ा में 2 हजार 364, राजसमन्द में 935, नागौर में 751, डूंगरपुर में 700, उदयपुर में 616, बांसवाड़ा में 478, चितौड़गढ़ में 450, प्रतापगढ़ में 344, अजमेर जिला सर्किल में 343 तथा अजमेर शहर में 42 जन समस्याओं का निस्तारण किया गया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी 12 विद्युत चौपालें

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये 12 फरवरी मंगलवार को 12 स्थानों पर विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (जि.वृ) श्री जे.एस. मांजू ने बताया कि यह विद्युत चौपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेषन) पर प्रातः 10 बजे़ से 2 बजे़ तक आयोजित की जायेगी। ये चौपालें मंगलवार 12 फरवरी को गगवाना, भांवता, भगवानपुरा, सेदरिया, षेरगढ़, काबरा, अराई, करकेड़ी, बिठुर, बोराड़ा, सावर एवं जालिया-द्वितीय के सहायक अभियंता क्षेत्र में चौपाले लगेगी।

error: Content is protected !!