अजमेर । अजमेर जिला परिषद की जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर आज जवाहर रंगमंच पर जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिले की सभी पंचायत समितियों से काश्तकार और ग्रामीणों ने भाग लिया। जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने किसान सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कहा कि किसान भाईयों और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले यही मेरा प्रयास है और इसी उद्देश्य के साथ वे पूरी ईमानदारी, पारदर्शीता व संवेदनशीलता के साथ अपने कार्य को अंजाम दे रही है। उन्होंने कहा कि उनका सीधा संवाद आम जनता से जुड़ा रहे इसके लिए वे जन सुनवाई करती है और जिले के दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणों और काश्तकारों की समस्याओं को सुनकर उनका निदान करने की पूरी कोशिश करती है। उन्होंने जिला परिषद के सभी सदस्य प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति अभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला परिषद की इस टीम के सहयोग के फलस्वरूप ही अजमेर जिला परिषद ने पूरे राजस्थान में अपनी अलग से पहचान बनाई है।
किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं अजमेर उत्तर के विधायक श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर जिले में प्रारंभ किये गये जिला परिषद आपके द्वार ने जिला परिषद की संवेदनशीलता और सक्रियता को प्रदर्शित किया गया है जिसका पूरा श्रेय जिला प्रमुख एवं उनकी टीम को जाता है। इन्होंने सकारात्मक दृष्टि से कार्य करके आम जनता का विश्वास भी जीता है।
पूर्व सांसद श्री रासा सिंह रावत ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर आम लोगों की सेवा करना व्यक्तित्व की पहचान दर्शाती है जो अजमेर की जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा में देखने को मिलती है। उन्होंने तीन वर्ष के कार्यकाल की उन्हें बधाई भी दी।
महेन्द्र सिंह रलावता ने इस मौके पर कहा कि अजमेर को सुन्दर बनाने और जिले के आम लोगों की ईमानदारी से सेवा करने के प्रत्येक कदम का वे स्वागत करते है और पंचायतीराज को मजबूत करने के लिए अजमेर जिला परिषद ने जो प्रयास किये है वे सराहनीय है। समाज सेवी भंवर सिंह पलाड़ा ने भी किसान सम्मेलन को सम्बोधित किया और कहा कि जिला प्रमुख का हमेशा यही प्रयास रहा कि जिला परिषद जिले के ग्रामीणों की ईमानदारी से सेवा कर रहे और उनके दुख-दर्द दूर करने का प्रमुख माध्यम बने उन्होंने तीन साल में किये गये कार्यों की जानकारी दी। किसान सम्मेलन को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री सुरेश सिंधी, उपनिदेशक कृषि श्री हरजीराम, भारतीय जीवन बीमा निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने किसानों को आधुनिक तकनीक एवं विभिन्न जानकारी दी। जिला परिषद के सदस्य श्री राजेन्द्र सिंह रावत ने अपने विचार रखें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना ने जिला परिषद द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियान और प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और सभी किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपेन्द्र सिंह ने किया।