पूर्व उपमंत्री भाटी के नेतृत्व में सड़क पर उतरे लोग

RAILWAY FATAK 02अजमेर। पूर्व उपमंत्री ललित भाटी के नेतृत्व में सोमवार को गहलोत नगर, रामदेव नगर, गुर्जरों की ढ़ाणी, विराट नगर, गोरा कॉलोनी, देवनगर, बालुपुरा, गुलाबबाड़ी और कल्याणीपुरा इलाके को जोडऩे वाले रेलवे फाटक को बंद किये जाने की कवायद के विरोध में स्थानीय नागरिक सड़कों पर उतरे और सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सोंप कर चेतावनी दी है कि यदि रेलवे ने अपने निर्णय को बदल कर अंडरपास बनाने की जिद नहीं छोड़ी तो रेल रोक कर आन्दोलन किया जाएगा। रेलवे द्वारा समपार फाटक संख्या 46 इ को बंद कर वहा अण्डर पास बनाए जाने की शुरुआत किये जाने से गुस्साए स्थानीय निवासियों ने कांग्रेस प्रदेश सचिव ललित भाटी के नेतृत्व में रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि यदि रेलवे ने समपार फाटक बंद कर वहा अंडर पास का निर्माण किया तो उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पडेगा। खास तौर पर बरसात के मौसम में अंडर पास से गुजरना भी मुश्किल होगा और भारी वाहनों का प्रवेश भी संभव नहीं हो पायेगा। स्थानीय निवासियों ने इस सम्बन्ध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहम्मद हनीफ को ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दी है कि यदि रेलवे ने उनकी मांग नहीं मानी तो फिर रेल रोको अभियान की शुरुआत की जाएगी। इससे पूर्व रविवार शाम स्थानीय नागरिकों ने एक बैठक आयोजित कर आन्दोलन की रणनीति पर चर्चा की।
error: Content is protected !!