
अजमेर। जनता कॉलोनी वैशालीनगर मे सावंरिया कलेक्शन के बाहर इलाके के आदतन बदमाशों द्वारा की जा रही गाली गलौच से टोकने पर सांवरिया कलेक्शन के संचालक तरुण लालवानी को बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही गल्ले में लगभग 7 हजार रुपये और गले में पहनी सोने की चेन तोड़ कर ले गये। जाते जाते शराब के नशे में धुत बदमाश दुकान में तोडफ़ोड़ कर सामान उठा कर ले गये। लालवानी ने क्रिश्चियनगंज थाने में आरोपी हनी, सन्नी और मोनू सहित अन्य बदमाशों के खिलाफ मारपीट और लूटपाट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुट गयी है।