छात्रों ने किया पुलिस उप अधीक्षक के खिलाफ प्रदर्शन

NSUI CHATRA GYAPAN 02 अजमेर। पिछले दिनों नगर निगम के अतिक्रमणरोधी दल द्वारा भट्टा कॉलोनी में तोडे गये अतिक्रमणों में राजकीय महाविद्यालय के छात्र निलेश जैन के मकान को बिना कोई बात सुने जबरन तोडऩे और सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस दल में शामिल पुलिस उपअधिक्षक अनिल सिंह द्वारा निलेश का गुलीबन्द पकड़ कर धक्का देकर नीचे गिराने से पुरे छात्र समुदाय में आक्रोश व्याप्त हो गया और सोमवार को महाविद्यालय के छात्रो ने एनएसयूआई छात्र संगठन के छात्र नेता सुनिल लारा और रूप सिंह नायक के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और एक छात्र के साथ मुल्जिमों जैसा व्यवहार करने वाले पुलिस अधिकारी अनिल सिंह के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग के साथ चेतावनी दी कि यदि कार्यवाही नहीं की गई तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित मानव अधिकार आयोग के सामने बात रखी जायेगी और छात्र सड़कों पर उतर कर आन्दोलन करेंगे।
error: Content is protected !!