अजमेर। आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान की कड़ी भत्सर्ना की है, जिसमें उन्होंने ये बयान दिया है कि विपक्ष की नेता श्रीमती वसुंधरा राजे के खिलाफ कई मामले हैं, परन्तु वे उन्हें गिरफ्तार नहीं करना चाहते नहीं तो उन का हश्र हरियाणा और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्रियों जैसा हो। आप पार्टी की स्थानीय नेता कीर्ति पाठक ने एक बयान जारी कर कहा है कि गहलोत जी ऐसा क्यों नहीं चाहते? जनता को ये जानने का हक है कि यदि सर्वोच्च न्यायालय और हाईकोर्ट ने भी इस बारे में सरकार को नोटिस भेजा है तो सरकार इस कार्यवाही को ले कर संजीदा क्यों नहीं है?
गहलोत का बयान है कि हम प्रदेश का माहौल नहीं खराब नहीं करना चाहते, आम आदमी पार्टी ये जानना चाहती है कि इस बयान से अशोक गहलोत जी क्या कहना चाहते हैं? कीर्ति पाठक ने कहा है कि अरविन्द केजरीवाल आरम्भ से ही जनता को आगाह करते आये हैं कि भाजपा और कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं और अशोक गहलोत के इस बयान से ये स्पष्ट है कि दोनों पार्टियां एक दूसरे के भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देती हैं । आम आदमी पार्टी वसुंधरा राजे जी के खिलाफ सारे मामलों और उन पर की गयी कार्यवाही का पूर्ण ब्यौरा सार्वजनिक करने की मांग करती है।