अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम में मृत कर्मचारियों के बारह आश्रितों को निगम के विभिन्न कार्यालयों में दो वर्ष की परिवीक्षाकाल पर प्रोबेशनर ट्रेनी के रूप में फिक्सड रेमुनरेशन पर नियुक्ति प्रदान की गयी है। निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया नियुक्त किये गये ट्रेनी में चार कर्मी को कनिष्ठ लिपिक, दो को सहायक प्रथम के पद पर तथा छः को सहायक द्वितीय के पद पर नियुक्ति दी गयी है। उन्हांेने बताया कि कनिष्ठ लिपिक के पद पर श्री विपिन कुमार जोषी पुत्र श्री मगनलाल जोषी को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर कार्यालय में नियुक्ति दी गई है। जबकि श्रीपाल शर्मा पुत्र श्री गुलाब चन्द शर्मा को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर में, कुमारी सुमित्रा चौधरी पुत्री श्री भंवरलाल चौधरी को अधीक्षण अभियंता (पवस) उदयपुर में तथा अनिल कुमार शर्मा पुत्र श्री बृजमोहन शर्मा को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंुझुनूं के कार्यालय में नियुक्ति दी गयी है। इसी प्रकार सहायक प्रथम के पद पर भगवान लाल सालवी पुत्र श्री बीजल सालवी को अधीक्षण अभियंता (पवस) चितौड़गढ़ में तथा बनवारीलाल पुत्र श्री नोरंगराम को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर में नियुक्ति दी गई है। इसी प्रकार सहायक द्वितीय के पद पर राजेन्द्र कुमार डेण्डोर पुत्र श्री जीवा को अधीक्षण अभियंता (पवस) डूँगरपुर में, तलवार सिंह झाला पुत्र श्री रमेष सिंह झाला को अधीक्षण अभियंता (पवस) डूँगरपुर में, सल्लू खां पुत्र श्री रामा खां को अधीक्षण अभियंता (पवस) अजमेर में, शंकर गिरी पुत्र श्री रतनगिरी को अधीक्षण अभियंता (पवस) भीलवाड़ा में, निर्मल रेगर पुत्र श्री शांतिलाल रेगर को अधीक्षण अभियंता (जिला वृत) अजमेर में तथा रामसिंह पुत्र श्री सुवालाल को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर कार्यालय में नियुक्ति दी गई है। निगम के सचिव (प्रषासन) ने बताया कि कनिष्ठ लिपिक को 61,00 सहायक प्रथम को 5900 रूपये तथा सहायक द्वितीय को रेमुनरेशन के रूप में 5300 रूपये प्रतिमाह मिलेगें।
राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना तकनीकी कर्मचारियों को प्रशिक्षण बुधवार स
अजमेर। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत अजमेर विद्युत वितरण निगम के अजमेर वृत के अधीनस्थ कार्यरत सी एवं डी श्रेणी के तकनीकी कर्मचारियों को 13 से 15 फरवरी तक जाजू प्रौद्योगिकी प्रषिक्षण केन्द्र, लोहागल रोड़, जनाना अस्पताल के पास, अजमेर में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। अजमेर सर्किल/जिला वृत के कार्मिक अधिकारी एवं प्रषिक्षण प्रभारी श्री मुकेष गुप्ता, ने बताया कि प्रषिक्षण दिनांक 15 फरवरी, 2013 तक चलेगा, यह प्रषिक्षण राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत ‘सी‘ एण्ड ‘डी‘ श्रेणी तकनीकी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम आर.ई.सी.द्वारा आयोजित किया गया है। प्रषिक्षण में भाग लेने वाले तकनीकी कार्मिकों को विभिन्न तकनीकी एवं विद्युत सुरक्षा संबंधी विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।