अजमेर। अजमेर ज़िला सर्वोदय संघ और गांधी मंच के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को पुष्कर के मुख्य गऊ घाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का श्राद्ध दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया। संयोजक जनार्धन शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह 6 बजे पुष्कर कस्बे में नशामुक्ति और नैतिक जागरण के लिए प्रभात फेरी निकाली गयी। दोपहर में गऊ घाट पर गांधी और नैतिक मुल्य विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि निगम मेयर कमल बाकोलिया थे मुख्य वक्ता एमडीएस यूनिवर्सिटी के व्याख्याता एसएन सिंह ने बापू के जीवन के अनछुये पहलूआंे की जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सैनानी शोभाराम गहरवार, जनार्धन शर्मा, प्रहलाद चंद बाकलीवाल सहित विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के छात्र – छात्रा शामिल हुए और बापू के श्राद्ध दिवस पर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। गौरतलब है कि 12 फरवरी 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का श्राद्ध पुष्कर के गऊ घाट पर मनाया गया था। तब से सर्वोदय संघ और गाध्ंाी मंच श्राद्ध दिवस का आयोजन करता आ रहा है।