अजमेर। ऑल इण्डिया यूनानी तिब्बी कांगे्रस के तत्वावधान में सूचना केन्द्र में आयोजित यूनानी चिकित्सकों के 11 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में यूनानी चिकित्सा के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 12 विषय विशेषज्ञ एवं प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. हबीब खान गौराण और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एम.एस.ए.सिद्दकी ने समारोह में लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड के लिए अब्दुल लतीफ मंसूरी को सम्मानित किया। निशाने तिब्ब पुरस्कार पद्मभूषण हकीम सयैद शफरूद्दीन कादरी कोलकाता, मोहसिन ए. तिब्ब पुरस्कार भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी श्री ए.आर.खान को, हकीम अजमल खां अवार्ड श्री हामिद अहमद, हकीम अब्दुल हमीद अवार्ड सहारनपुर यूनानी मेडीकल कॉलेज के डॉ.कमरूजमन, हकीम अब्दुल रज्जाक अवार्ड बिजनेस डेली के चीफ ब्यूरो श्री बी.के. झा, हकीम सायनातुल्ला अमरोही पुरस्कार श्री आरिफ कुरैशी दैनिक भास्कर अजमेर को, हकीम अल्मा पुरस्कार श्री एस. थूमल हक कुरैशी को, हकीम रईस अहमद सामली अवार्ड डॉ. माधव गोपाल अग्रवाल तथा हकीम नासर अहमद सादीक को, हकीम शरीफ अहमद पुरस्कार डॉ. नीरज गुप्ता को तथा हकीम अब्दुल्ला अवार्ड ई.टी.वी. उर्दू के डॉ. एम.आदिल को दिया गया।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. हबीब खान गोराण ने देश के विभिन्न प्रांतों से आये यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यूनानी चिकित्सा के समुचित विकास के लिए यूनानी विश्वविद्यालय की स्थापना होनी चाहिए। उन्होंने यूनानी चिकित्सा पद्घति को बढ़ावा देने और शोध कार्यों के लिए नवीनतम संसाधन उपलब्ध कराने की भी बात कही।
अल्पसंख्यक शैक्षिणक संस्था आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एम.एस. सिद्दकी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्ररेणा से दिल्ली में स्थापित आयुर्वेद एवं यूनानी तिब्बिया कॉलेज की दशा सुधारने की बात कही ।
समारोह में सांसद हकीम शरीफुद्दीन शारिक, हकीम सैयद शरीफुद्दीन कादरी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सऊद अली खान, निदेशक डॉ. सिकन्दर हयात, डॉ शोयब आजमी, डॉ. शफी अहमद नकवी, डॉ. अताउर रहमान खान, डॉ. साजिद निसाद व डॉ. सयैद मंसूर अली ने भी विचार रखे। इस अवसर पर डॉ. वी.पी.त्यागी, डॉ. रसीदुल्ला खान, डॉ. सयैद अहमद खान सहित विभिन्न प्रांतों से आये लगभग 200 से अधिक यूनानी चिकित्सा अधिकारी व विशेषज्ञ मौजूद थे। अंत में अजमेर यूनानी चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. नवाजुल हक ने सभी का आभार व्यक्त किया।