अजमेर। बीती रात हाथीभाटा इलाके में अज्ञात चोरों ने 4 दुकानों को निशाना बनाया लेकिन दो दुकानों से चोर कुछ भी सामान चोरी नही कर पाये जबकि दो दुकानांे से लगभग 2 लाख से अधिक की नकदी और सामान चुराने में कामयाब रहे। हाथीभाटा मेहरा बिल्डिंग के सामने आर्यमन प्रोपर्टीज एंड फाइनेंस और सिस सिक्योरेटी सैल्यूशन की दुकान से चोरो ने चांदी के श्रीयंत्र, डेढ लाख रू नकद, 3 चैक और सीसीटीवी कैमरे, लैपटॉप, मॉनिटर, दो डीवीआर सहित 50 हजार के माल पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार को कोतवाली थाना पुलिस ने घटना स्थल का मौका नक्शा बनाया और फींगर प्रिंट लेकर अज्ञात चोरांे की तलाश में जूट गयी।
