सावित्री कॉलेज में एनसीसी को बंद किया गया

RAJKIYE KANYA MAHAVIDHYALYE  02 अजमेर । राजकीय कन्या महाविद्यालय में पिछले कई वर्षो से एनसीसी लगातार चली आ रही थी लेकिन इस साल सावित्री कॉलेज में राजकीय कन्या महाविद्यालय को समाहित करने के बाद एनसीसी को बंद कर दिया गया। जिससे कई छात्राआंे के भविष्य के साथ कुठाराधात हुआ है। इस कॉलेज में हर वर्ष 4 से 5 छात्रायें राजपथ परेड़ के लिए चुनी जाती थी। जिससे अजमेर का नाम भी रोशन होता था। अभी तक चुनी गई छात्राओं को बी सर्टिफिकेट तो मिल गया उन्हे इस वर्ष सी सर्टिफिकेट की परीक्षा देनी थी जिससे उन्हें वंचित किया जा रहा है। छात्र नेता राहुल भारद्वाज ने बताया की जीजीसीए का एनसीसी का नो ओबजेक्सन सर्टिफिकेट पूर्व में कार्यवाहक प्रिंसिपल द्वारा पद पर ना होते हुए भी दे दिया गया। जिससे छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड किया गया ऐसे अधिकारी के खिलाफ जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ऐसा नही होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है।
error: Content is protected !!