अजमेर। पुष्कर रोड स्थित द सेन्चुरी स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की थीम मन्थ ऑफ इयर रखी गयी जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियो ने 12 महीनो को दर्शाते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी शिक्षाराज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफए स्वामी समूह के सीएमडी कंवल प्रकाश किशनानी ने शैक्षिक और सहशैक्षिक गतिविधियो में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र.छात्राओ को पुरस्कारों से नवाजा। मुख्य अतिथी नसीम अख्तर और विशिष्ठ अतिथी कंवल प्रकाश ने बच्चो को संबोधित करते हुए खेलों के साथ शिक्षा को भी जरूरी और अहम बताया। इस अवसर पर उन्हेाने अपने बचपन के अनुभवो को बच्चो के साथ बांट कर अपनी बीते दिन याद किये। स्कूल की डारेक्टर प्रिंयका चौधरी ने अतिथियांे का स्वागत कर आभार जताया। स्कूल प्रिंसिपल सुषमा शर्मा ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। बुलेटिन के आखिर में दर्शक देख सकेंगें स्कूलों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलकियां।