अजमेर। वैशाली नगर स्थित विजयसिंह पथिक श्रमजीवी महाविद्यालय में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम कुरजां 2013 का आयोजन मुख्य अतिथि भाजपा नेता भवंर सिंह पलाडा और विधायक वासुदेव देवनानी के आतिथ्य में संपन्न हुआ। महाविद्यालय के छात्र.छात्राओ ने गीतए संगीत और नृत्य की एक से बढकर एक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आखिर में विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके छात्र करणी सिंह और रहीम खान को पुरस्कृत किया गया। साथ ही वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र.छात्राओें को भी पुरस्कार प्रदान किये गये। छात्रसंघ अध्यक्ष अर्जुन सिंह चौधरीए सुधीर तोमर और चंद्रभाग गुर्जर ने स्वागत और आभार व्यक्त किया।