अजमेर। मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा ने आज केकड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कालेड़ा कंवर जी में प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में 19 व्यक्तियों को निशुल्क पट्टे दिये और सैकड़ों ग्रामीणों की समस्याओं का पूरे दिन शिविर में मौजूद रहकर निराकरण किया।
डॉ. शर्मा ने शिविर में महावीर विकलांग समिति जयपुर के पदाधिकारी तथा विकलांग कल्याण केन्द्र अजमेर के प्रभारी सुरेश मेहरा की सेवाओं को सराहा और गांववासियों से अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आव्हान किया। ब्लॉक समन्वयक एस.एन. न्याति ने बताया कि आज शिविर में 107 काश्तकारों के नामान्तरण खोले गये, इंदिरा आवास योजना में 4 व्यक्तियों को साढ़े 22 हजार रूपये की सहायता दी गई और 13 बधिरों को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराये गये। आबादी विस्तार के दो, राजस्व इंद्राज के 14 आपसी सहमति से 35 प्रकरण निपटाये गये और 38 व्यक्तियों को आवासीय पट्टे दिये गये। 35 जाति, 17 मृत्यु, 285 जन्म प्रमाण पत्र जारी हुए। रोडवेज विभाग द्वारा 51 व्यक्तियों को निशुल्क पास दिये गये। चिकित्सा विभाग द्वारा 103 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई गई। पशुपालन विभाग द्वारा 240 पशुओं का टीकाकरण किया गया। भारत निर्मल अभियान में 163 तथा पालनहार योजना में 6 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर शैलेन्द्र शक्तावत सिंह, विकास अधिकारी मोहित दवे, तहसीलदार रजनी मादीवाल, पंचायत समिति सदस्य शियोजी राम सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इससे पूर्व सरपंच श्रीमती इंदिरा कंवर ने सभी का स्वागत किया।
आपदा पीडि़त श्री बद्री सांवला को साढ़े 16 हजार रूपये मिले
कालेड़ा कंवर जी शिविर में आकाशीय बिजली गिरने की आपदा से प्रभावित बाघ का झोंपड़ा निवासी श्री बद्री सांवला मीना उस वक्त खुशी से उछल पड़ा जब उसे मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा ने साढ़े 16 हजार रूपये का चैक प्रदान किया । विगत वर्ष 21 सितम्बर 2012 को आकाशीय बिजली गिरने से उसकी दो भैसों की मुत्यु हो गई थी और वह काफी परेशान था।