नसीम अख्तर ने 52 पट्टो का वितरण किया

dumada 5अजमेर, नसीम अख्तर इंसाफ, शिक्षा राज्यमंत्री महोदया ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डूमाडा पंचायत समिति पींसागन में प्रशासन गांवो के संग अभियान कार्यक्रम में शिरकत की।
इस दौरान मंत्री महोदया द्वारा ग्राम पंचायत के शिविर के दौरान 52 पट्टो का वितरण किया गया । राजस्व विभाग द्वारा 21 नामान्तरण, 6 आपसी सहमति से बंटवारे, 68 जाति प्रमाण पत्र, 86 मूल निवास प्रमाण पत्र, 87 इन्द्राज दुरूस्तिकरण किया गया 625 जन्म-मृत्यु के प्रमाण पत्र, निर्मल भारत योजना में 1, चिकित्सा विभाग द्वारा 56 रोगियों की जांच कर दवा वितरित की गई एवं 23 जनो का टीकाकरण किया गया, 11 निःशक्त जनों का चयन किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा 41 जनो का उपचार किया गया। ऊर्जा विभाग द्वारा 4 मीटरों की शिकायत का निस्तारण किया गया। परिवहन विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिको को 20, विकलांगो को 5 कुल 25 रियायती पास जारी किये गये। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 100 पशुओं का टीकाकरण किया गया और 109 पशुओं का उपचार किया गया, 14 पशुओं का व्जीव्याकरण, 5 कृत्रिम गर्भधारण।
dumada 2जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 2 हैण्डपम्प की मरम्मत की गई। कृषि विभाग द्वारा 70 कृषक सहयोगिता की गई, पाइपलाईन पत्रावली तैयार की गई 9, फव्वारा सेट की पत्रावली 1,महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आशा सहयोगनियों की संख्या 1, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 30 जनो को पेन्शन, 10 जनो को पालनहार योजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया, आस्था कार्ड 1, निःशक्त प्रमाणीकरण 3 तथा 03 को कृत्रिम अंग का वितरण किया गया। सहकारिता विभाग द्वारा 12 जनों का ऋण दिया गया। मुख्यमंत्री निराश्रित योजना का लाभ मंे श्री कैलाश सैन/शंकर सैन, रूपी/खियाजी रावत को 2000 रूपये से लाभान्वित किया गया एवं श्री भैरू/अमर सिंह, युसुफ/ताज मोैहम्म्द को ट्राईसाइकिल वितरित की गई।
इस मौके पर पीसांगन प्रधान श्रीमति कमलेश कंवर पोखरना,उपखण्ड अधिकारी श्री निशु अग्निहोत्री, तहसीलदार श्री हरिमोहन मीणा, विकास अधिकारी श्री सम्पत गोदारा, अन्य अधिकारी व पप्पु भाई, अनके कांग्रसी कार्यकर्ता व ग्रामवासी मोैजूद रहे।

error: Content is protected !!