यात्री सुविधाओं का हो समुचित विकास-देवनानी

devnani-2013-01-16अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज रेल मंत्री को पत्र लिखकर अजमेर व पुष्कर के धार्मिक महत्व व पर्यटन की दृष्टि से यहंा की लोकप्रियता को दृष्टिगत रखते हुए आगामी रेल बजट में आवश्यक नयी रेल गाडियों की घोषणा किये जाने व यहां के रेलवे स्टेशन पर पूर्व रेल बजट की घोषणाओं के अनुसार वर्ल्ड क्लास सुविधाऐं विकसित कराये जाने का आग्रह किया है।
देवनानी ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में अजमेर-चैन्नई के बीच सीधी गाडी चलाये जाने एवं पूर्व घोषणानुसार जयपुर-अमृतसर गाडी को अजमेर तक बढ़ाये जाने की मांग की। उन्होंने सप्ताह में तीन दिन चलने वाली अजमेर-हरिद्वार, आगरा-अहमदाबाद व अजमेर-बान्द्रा को रोजाना नियमित किये जाने की भी मांग की साथ ही अजमेर-हैदराबाद को भी रोजाना किये जाने की मांग की।
उन्होंने पूर्व बजट में घोषित अजमेर-अहमदाबाद इण्टरसिटी को भी शीघ्र संचालित किये जाने, काठगोदाम से दिल्ली चलने वाली गाडी को जोधपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन तक बढाये जाने, जयपुर-उदयपुर के बीच गत दिनों प्रारम्भ की गयी गाडी के नसीराबाद, विजयनगर, चित्तौड़ में स्टापेज निर्धारित किये जाने की मांग भी की।
इसके अतिरिक्त देवनानी ने अजमेर-कोटा मार्ग को आगामी बजट में स्वीकृत किये जाने, पुष्कर-मेड़ता को रेल मार्ग से जोड़े जाने तथा अजमेर-पुष्कर के बीच रेल बस चलाये जाने की मांग भी की।
देवनानी ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में अजमेर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के अभाव का उल्लेख करते हुए स्टेशन पर यात्रियों के बैठने हेतु पर्याप्त व्यवस्था कराये जाने, प्लेटफार्म 2,3,4, पर मूत्रालय, शौचालय व प्रतिक्षालयों का निर्माण कराये जाने, सभी प्लेटफार्म पर कोच इंडीकेशन बोर्ड लगाये जाने तथा स्वचालित सीढ़ियां लगाये जाने तथा स्टेशन पर वाहन पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था कराये जाने की भी मांग की है।
उन्होंने अजमेर शहर में तोपदड़ा, जोंसगंज, सुभाषनगर, गुलाबबाड़ी आदि रेल फाटकों के बन्द रहने पर शहरवासियों को हाने वाली असुविधाओं से राहत दिलाने के लिए इन पर रेल आवॅर ब्रिज बनाये जाने की भी मांग की है। उन्होंने अजमेर के मुख्य मार्ग रेलवे स्टेशन जिस पर की यहंा का स्टेशन स्थित है उस पर रहने वाले यातायात के भारी दबाव के कारण यात्रियों व शहरवासियों को होने वाली असुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए अजमेर रेलवे स्टेशन के दूसरी ओर पालबीचला की तरफ टिकिट विन्डों, आरक्षण विन्डों व प्लेटफार्म बनाये जाने का भी आग्रह किया है जिससे यात्रीभार को दो तरफ बांटा जा सके।
देवनानी ने रेल मंत्री से आगामी रेल बजट में इन घोषणाओं के साथ-साथ इनके समयबद्ध क्रियान्वयन व इनके लिए आवश्यक वित्तीय प्रावधान भी सुनिश्चित किये जाने का आग्रह किया है।

error: Content is protected !!