अजमेर। राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र, तबीजी अजमेर, में हर वर्ष की तरह इस बार भी राष्ट्रीय किसान मेला का आयोजन दिनांक 15, फरवरी 2013 को किया जाएगा। मेले में अजमेर एवं राजस्थान के अन्य जिलों से लगभग एक हजार किसान भाग लंेगंे। मेले मे बीजीय मसालांे तथा अन्य फसलों से सम्बन्धित अनेक तकनीकी जानकारी प्रदान की जाएगी जो कि किसानों को फसलांे का उत्पादन बढ़ाने मंे सहायक एवं कारगार होगी । इस मौके पर किसान संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा जिसमे किसान भाई कृषि संबधित समस्याओं का समाधान विषय विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त कर सकेंगें। मेले में अनेक ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा तथा विजेता किसानांे को पुरस्कार प्रदान किए जाऐंगें। इसके अलावा मेले में बीजीय मसाला सुरभि पुस्तक जिसमें बीजीय मसाला एवं अन्य फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीक एवं लाभदायक जानकारियाँ है, किसानो को निःशुल्क बाँटी जाएगी। मेले में एक प्रदर्शनियाँ भी लगाई जाएगी जिसमें कई सस्ंथानों द्वारा अपने उत्पादों एवं तकनीक का प्रदर्शनी किया जाएगा। इस अवसर पर किसानों का पंजीकरण निःशुल्क किया जाएगा। मेले का शुभारंम्भ 15 फरवरी, 2013 को प्रातः 10 बजे किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि श्री हवा सिंह हुड्डा, महाअधिवक्ता, हरियाणा सरकार हांेगे तथा अध्यक्षता केन्द्र के निदेशक डॉ बलराज सिंह करेंगें। मेले के सम्मानित अतिथि गुजरात नर्मदा फर्टिलाइर्जर निगम के प्रंबध निदेशक श्री आनन्द मोहन तिवारी होंगे। विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल कुवंर विजय सिंह ललोत्रा, प्राचार्य मेयो कॉलेज, अजमेर होगें तथा मेले का संयोजन संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एस.एस. मीणा करेंगें। इसके अलावा संस्थान के सभी वैज्ञानिक, तकनिशियन व कर्मचारी तथा क्ृषि विज्ञान केन्द्र, एटीसी तथा उपनिदेशक कृषि विभाग के अनेक अधिकारी भी मेले में भाग लेगें।
