राजीव गांधी विद्या भवन के प्रथम चरण का लोकार्पण

boardजयपुर । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के डॉ. एस. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल परिसर स्थित नवनिर्मित ‘‘राजीव गांधी विद्या भवन’’ के प्रथम चरण का लोकार्पण गुरूवार को प्रातः 9.00 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। समारोह की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री श्री बृजकिषोर शर्मा करेंगे। समारोह के विषिष्ठ अतिथि षिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, सांसद डॉ. महेष जोषी, विधायक श्री कालीचरण सर्राफ एवं षिक्षाविद् डॉ. पी.एस. वर्मा होंगे।

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि नवनिर्मित ‘‘राजीव गांधी विद्या भवन’’ में विद्यार्थी सेवा केन्द्र, उत्तर-पुस्तिका संग्रहण केन्द्र, केन्द्रीय मूल्यांकन कक्ष, ऑनलाईन परीक्षा हेतु कक्ष, कॉन्फ्रेन्स हॉल, स्ट्रांग रूम एवं पेपर रोल संग्रहण केन्द्र का निर्माण किया गया है। विद्यार्थी सेवा केन्द्र से राज्य मे कहीं भी निवास करने वाला वि़द्यार्थी वर्ष 2001 से 2013 तक की अंकतालिका एवं प्रवजन प्रमाण पत्र आवेदन करने के साथ तत्काल प्राप्त कर सकेगा। राज्य मे इससे पहले 8 विद्यार्थी सेवा केन्द्र राज्य के सभी संभाग मुख्यालयों पर कार्यरत् है। इस भवन में एकेडेमिक स्टाफ ट्रेनिंग कॉलेज के प्रषिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि 23 दिसम्बर 2012 को मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत ने अजमेर में बनाये गये राजीव गांधी विद्या भवन में एकेडेमिक स्टाफ ट्रेनिंग कॉलेज एवं राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के कार्यालय का उद्घाटन किया था। डॉ. गर्ग ने बताया कि डॉ. एस. राधाकृष्णन षिक्षा संकुल परिसर स्थित नवनिर्मित ‘‘राजीव गांधी विद्या भवन’’ 50,000 वर्गफुट भूमि पर निर्मित कराया गया है। इस भूमि पर छः मंजिले भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका कुल क्षेत्रफल 1,35,000 वर्गफुट होगा। प्रथम चरण का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस पर लगभग रू0 15.00 करोड़ की लागत आई है। द्वितीय चरण पर लगभग रू0 10.00 करोड़ देय होंगे। द्वितीय चरण में गेस्ट हाऊस तथा दो तलों पर ऑडिटोरियम का निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है। इस भवन की आग से सुरक्षा हेतु फायर डिटेक्षन व फायर फाइटिंग सिस्टम लगाया गया है।

– राजेन्द्र गुप्ता

error: Content is protected !!