निलंबित एसपी और उसके दलाल को एसीबी ने अदालत में पेश किया

SP RAJESH MEENA 01अजमेर। पुलिस थानों से रिश्वत वसूलने के आरोपी अजमेर के निलंबित एसपी राजेश मीणा और उनके दलाल रामदेव ठठेरा को बुधवार को एसीबी ने एक बार फिर अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों को आगामी 27 फरवरी तक के लिए एक बार फिर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। वही इस मामले में दलाल रामदेव ठठेरा के वकील प्रीतम सिंह सोनी ने एसीबी पर ठठेरा को डरा धमका कर कुछ खाली दस्तावेजो पर हस्ताक्षर करवाने के आरोप लगाते हुए सम्बन्धित जाँच अधिकारी को नोटिस दिए जाने की बात कही है।
निलम्बित एसपी राजेश मीणा को बुधवार सुबह जयपुर जेल से अजमेर लाया गया। वही उसके दलाल रामदेव ठठेरा को भी अजमेर की जेल से लेकर एसीबी के अधिकारी अदालत पहुचे जंहा से अदलत ने दोनों को 27 फरवरी तक के लिए फिर से जेल में रखे जाने के आदेश दिए है। दलाल रामदेव ठठेरा के वकील प्रीतम सिंह सोनी ने जाँच अधिकारी अर्जुन सिंह राजपुरोहित को नोटिस देने की तैयारी कर ली है। सोनी ने आरोप लगाया की एसीबी के अधिकारियों ने ठठेरा को डरा धमका कर उससे कुछ खाली कागजो पर हस्ताक्षर करवाने के साथ ही विधि विरुद्ध तरीके से उस की आवाज के नमूने भी लिए है।

error: Content is protected !!