कारों की हुई टक्कर में चार लोग हुए गंभीर घायल

MANGLIYAVAS EXIDENT 01अजमेर। बुधवार दोपहर मांगलियावास इलाके में सराधना ओवर ब्रिज के नीचे दो कारों की आमने सामने हुई जोरदार भिंडत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को मांगलियावास थाना पुलिस ने प्राईवेट वाहन से अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया। जंहा 2 की हालत गंभीर है। रामपुरा निवासी गोपाल सिंह और शेरसिंह अजमेर से ऑल्टों कार मंे ब्यावर जा रहे थे। सराधना ओवर ब्रिज के नीचे ब्यावर की ओर से तेज गति में आ रही कार ने टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में कार में सवार घनश्याम सिंह और मनोज पारीक घायल हो गया। वही घायल गोपाल की रिपोर्ट पर मांगलियावास थाना पुलिस ने टक्कर मारने वाले कार चालक घनश्याम और उसके साथी मनोज के खिलाफ दुर्घटनाकारित करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

error: Content is protected !!