भाजयुमो ने दी श्रद्वांजलि, शिव सेना ने फुंका पुतला

SHIV SENA VISHV HINDU PARISHAD 02अजमेर। इलाहाबाद कुम्भ मेले में प्लेटफॉर्म पर भगदड के दौरान अकाल मृत्यु का शिकार बने 36 श्रद्वालुआंेकी आत्मा की शांति के लिये भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में गांधी भवन पार्क में गांधीजी के प्रतिमा के नीचे श्रद्वांजलि सभा का आयोजन कर मृतकों को श्रद्वांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर विधायक अनिता भदेल ने युपी सरकार से कुम्भ जैसे मेलों के दौरान लाखों श्रद्वालुओं की आमद को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने की मांग की ताकि एसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा ना हो सके। इस अवसर पर सभा भाजपाई और युवा कार्यकर्ताओं ने दिवंगतों को मोन रखकर श्रद्वांजलि दी और शांति पाठ कियज्ञं शिव सेना के वरिष्ठ जिला उपप्रमुख श्याम सुन्दर पाराशर और विश्व हिन्दु परिषद के शशि प्रकाश इन्दोरिया के नेतृत्व में वीएचपी, शिव सैनिकों और बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जम्मु कश्मिर लिब्रेशन फ्रंट के अध्यक्ष यासिन मलिक का आतंकी हाफिज सईद के साथ मंच साझा करने को लेकर विरोध प्रदर्शित करते हुए मलिक की तुरंत गिरफ्तारी कर उसके विरूद्व राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग करते हुए ब्रह्मा मंदिर के बाहर यासिन मलिक का पुतला फुंका।

error: Content is protected !!