कीर्ती पाठक ने खोली जिला प्रशासन उदासीनता की पोल

AAM ADMI PARTY 01अजमेर। आम आदमी पार्टी अजमेर एक जघन्य अपराध के बाद प्रशासन की उदासीनता और संवेदनहीनता पर आप का ध्यान आकर्षित करना चाहती है । परसों देर रात भीलवाडा जिले के कोदूकोटा गाँव के एक गाड़िया लोहार परिवार की एक तीनध्साढ़े तीन वर्षीया कन्या के साथ बीस वर्षीय युवक आशाराम ने ज्यादती की ।इतना ही नहीं उस ने उस मासूम के होंठ और शरीर के कई अंग चबा डाले । गंभीर हालत में भीलवाडा पुलिस ने सुबह सात साढ़े सात बजे उसे अजमेर के जवाहर लाल नेहरु अस्पताल में भरती करवाया । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जब शाम 4 बजे घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे तो सिवाय ग्लूकोस चढ़ने के कोई और इलाज होता नज़र नहीं आ रहा था । स्वयं अस्पताल अधीक्षक को पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन के ऑफिस जा कर जब इस अपराध की सूचना दी तो ऑफिस ने इस मामले की अनभिज्ञता जताई ।अस्पताल अधीक्षक के ऑफिस से ही उन को पार्टी कार्यकर्ताओं ने सूचना दी और उन से बच्ची को देखने आने का अनुरोध किया ।शाम छह बजे के करीब एक रेजिडेंट डॉक्टर ने बात करते हुए बताया कि ऑपरेशन थिएटर खाली नहीं होने के कारण इस बच्ची का ऑपरेशन नहीं किया जा सका है कन्या के पिता से बातचीत के दौरान पता चला कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के बावजूद दवाईयां उपलब्ध न होने की सूरत में वे दवाइयां खरीदने को मजबूर हुए पार्टी के हस्तक्षेप के बाद वे दवाइयां वापिस करवा कर निशुल्क उपलब्ध करवा दी गयीं । इस पूर्ण प्रकरण में यह सामने आया कि न तो अस्पताल प्रशासन और न ही जिला प्रशासन को इस मामले की जानकारी थी । आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के दिलचस्पी लेने पर उस बच्ची का  investigative operation  देर शाम किया गया और देर रात बच्ची को  ICU में शिफ्ट किया गया। महोदया हम आम जनता सरकार और प्रशासन की संवेदनहीनता और उस की कार्यकुशलता पर एक प्रश्नचिन्न्ह लगाती है .

1 क्या बच्ची की उम्र और अपराध की जघन्यता देखते हुए देखते हुए तुरंत ही ऑपरेशन नहीं किया जाना चाहिए था ।
2  अस्पताल अधीक्षक और जिला प्रशासन को गंभीर घटना की सूचना नहीं दी जानी चाहिए थी घ्
3  ऐसी योजनाओं के भुलावे में जनता को क्यूँ कर रखा जा रहा है जहां पर किसी भी राजनैतिक दल या  के हस्तक्षेप से मरीज को मुफ्त दवाइयां सहज ही उपलब्ध हो जाती हैं और हमारे ही टैक्स के पैसों से बनी इस योजना का लाभ हम आम जनता सहज रूप से नहीं ले पाते  जनता को सिर्फ वोट बैंक मान कर चुनावी साल में नयी नयी लुभावनी योजनायें लाने की बनिस्पत हमें पहले से चली आ रही योजनाओं के सफल क्रियान्वन की दिशा में कुछ गंभीर कदम उठायें तो बेहतर होगा ।

व्यवस्था परिवर्तन कर उसे जनता के प्रति जवाब देह बनाना होगा
अजमेर। बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के लिए हम पहले से संघर्षरत है परन्तु एक कठोर क़ानून न बनने के कारण समाज में इस गंभीर अपराध के प्रति कोई भय नहीं है । हमारी मांग है कि इस अपराध की सज़ा i CHEMICAL CASTRATION  हो ताकि कोई भी इस अपराध को करने से पहले सौ बार सोचे ।
आप से अनुरोध कि आप हस्तक्षेप कर इस मामले की गहराई तक जा कर संवेदनशीलता का परिचय दें और इस दिशा में कुछ सार्थक कदम उठायें ।  आशा है कि शीघ्र ही इस दिशा में आप के प्रयासों का मूर्त स्वरुप आम जनता को दृष्टिगोचर होगा और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी ।

error: Content is protected !!