सावित्री स्कूल में पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन

SAVITRI RAJKIYE BALIKA VIDAI SAMAROH 02अजमेर। सावित्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह बुधवार को विद्यालय सभागार में आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि शिक्षा उपनिदेशक माध्यमिक मंजु दाधिच थीं जबकि अध्यक्षता विद्यालय प्रशासक मोहम्मद हनीफ ने की, विशिष्ठ अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश चन्द शर्मा थे। इस अवसर पर प्राधानाचार्य रंजु पारिक ने अतिथियों को स्वागत कर आभार जताया। विद्यालय की छात्राओ ने रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अतिथियों ने शेक्षिक व सहशेक्षिक गतिविधियों सहित खेलकुद में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरूस्कृत किया।

error: Content is protected !!