पांच दिवसीय कृत्रिम लेंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर का आयोजन

PARAM SHRADHE HIRDARAM 02अजमेर। परम श्रद्धेय स्वामी हिरदाराम और श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की प्रेरणा से जीव सेवा समिति और जिला अंधता नियत्रंण कमेटी के सहयोग से पुष्कर स्थित ऋषि गोधुमल चिकित्सालय और आई केयर सेंटर में 15 से 19 फरवरी तक पांच दिवसीय कृत्रिम लेंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर लगाया जा रहा है। जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश वच्छानी ने बताया कि रोगियों की जांच 15 फरवरी को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक करने के बाद 100 ऑपरेशन योग्य रोगियों को भर्ती कर लिया जायेगा। 16 और 17 फरवरी को ऑपरेशन होंगे। शिविर में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एलके नेपालिया, डॉ डीएन मोतियानी, डॉ प्रीति लाल सेवंाए देगे। शिविर का आयोजन स्वं दादा खुबचंद जेसवानी के पुण्य स्मृति में उनके परिवार के आर्थिक सहयोग से किया जा रहा है।

error: Content is protected !!