अजमेर। पुष्कर में 6 दिनों तक चलने वाला ब्लु लोटस फेस्टिवल बुधवार से शुरू हो गया। पहले दिन बैण्डवादन और महाआरती का आयोजन किया गया। पहली बार पुष्कर में आयोजित हो रहे इस आयोजन के तहत बुधवार शाम 4 बजे बैण्ड बाजों के साथ नर्तकीयों ने राजस्थानी परम्परा को प्रदर्शित करते घुमर नृत्य की प्रस्तुती देकर देशी विदेशी पर्यटकों को मंत्रमुग्द कर दिया। नये रंगजी मंदिर से ब्रह्मा मंदिर तक निकले जुलूस को देखने सडकों के दोनों ओर भारी भीड जमा हो गई।