जवाहर रंगमंच पर सिन्धीयत जी शाम कार्यक्रम का आयोजन

SINDHIYAT JI SHAAM 02अजमेर। ”सिन्धीयत जी शाम” कार्यक्रम 23 फरवरी को हर साल की तरह इस साल भी जवाहर रंगमंच पर शाम 6 बजे से आयोजित होने जा रहा है। सिन्धी गायक सम्राट मास्टर चन्द्र की 106वीं जयन्ति के अवसर पर आयोजित होने वाले इस सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में मुम्बई सहीत स्थानीय कलाकार गीत संगीत की प्रस्तुतीयां देंगे। बुधवार को डिग्गी चौक मंे कार्यक्रम संबंधी पोस्टर का विमोचन विधायक वासुदेव देवनानी ने किया। कार्यक्रम में मुम्बई से सरल रोशन, राम खुबचन्दानी, मंघाराम भिरयानी, अर्चिता बंसल, मनोज मामनानी, जमना धिंगर सहित कई कलाकार अपनी प्रस्तुतीयां देंगे।

error: Content is protected !!