अजमेर। मंगलवार शाम वार्ड नम्बर 38 के सुर्यविहार और अशोक नगर की गली नम्बर 16 और 19 में सीसी सडक निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायिका अनिता भदेल और वार्ड नम्बर 38 की पार्षद उर्मिला गढवाल ने फिता काटकर किया। इस अवसर पर क्षेत्रिय नागरिकों की एक सभा का आयोजन भी किया गया जिसे भाजपा नेताओं और विधायक भदेल ने संबोधित किया। भदेल ने बताया कि वार्ड नम्बर 38 में पिछले लम्बे वक्त से सडक नाली निर्माण की दरकार थी। आज 25 लाख रूपये की लागत से सीसी सडक निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया है। कुछ दिनों में सडक बनने के बाद स्थानीय लोगों को आवागमन में आ रही परेशानी से छुटकारा मिल जायेगा।