यादे प्रजापति बरदिया समाज का दो दिवसीय आयोजन

PRAJAPATI BARDIYA SAMAJ 01अजमेर। श्री यादे प्रजापति बरदिया समाज का दो दिवसीय आयोजन रेलवे बिसिट कचहरी रोड़ पर आयोजित किया जा रहा है। बुधवार को प्रजापति बरदिया समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ जिसमे सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक और राजनैतिक मुद्दो पर समाज के प्रतिनिधियांे ने चर्चा की और राष्ट्र ,प्रदेश और जिला स्तर के पदाधिकारी और आम सामाजिक सदस्यों ने अधिवेशन में भाग लेकर समाज में फैली कुरितियों को दूर करने के साथ समाज के उत्थान पर गहन चिन्तन और चर्चा की। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यकारणी के चुनाव आम सहमति से कर लिये गये। इसी क्रम मंे 14 फरवरी को अखिल भारतीय श्री यादे प्रजापति बरदिया समाज का 18वां और अजमेर प्रजापति बरदिया समाज के तत्वाधान में दुसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा जिसमे 18 युवक, युवतियों का विवाह गायत्री परिवार द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा।

error: Content is protected !!