ऑगस्टा हेलिकॉप्टर रक्षा सौदे में लगाया दलाली का आरोप

ibrahim faker 3अजमेर । भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद इब्राहीम फखर ने ऑगस्टा हेलिकॉप्टर रक्षा सौदे में 360 करोड़ रूपये की दलाली का आरोप यू.पी.ए. चेयरपर्सन सोनिया गांधी पर लगाते हुऐ. कहा है कि इतनी बडी दलाली का काम सोनिया गांधी के इशारों के बिना सम्भव ही नहीं हो सकता। नियमों को ताक पर रखकर यह सौदा इटली से ही क्यों किया गया है, और इसमें सीबीआईजांच के नाम पर लीपापोती की जा रही है साथ ही इसका ठिकरा पूर्व एयर चीफ मार्शल वी.एस.त्यागी पर फोड़ा जा रहा है जबकि वास्तविकता यह है कि देश की रक्षा से खिलवाड कर दलाली खाना कांग्रेस की पुरानी आदत है फिर वो चाहे बोफोर्स हो या अन्य कोई रक्षा सौदे।
वर्तमान में भी हैलिकॉप्टर सौदे मे उपरोक्त दलाली की रकम का बन्दर बाटकर कांग्रेेसी नेताओं ने देश की रक्षा में गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा है। अब एक वर्ष पश्चात सरकार सी.बी.आई.से जांच के नाम पर इस घोटाले को भी ठण्डे बस्ते में डालने की योजना बना रही है। क्योंकि सी.बी.आई खुद केन्द ्रसरकार के अधीन कार्य कर कांग्रेस ब्यूरोइन्वेस्टीगेशन की भूमिका निभा रही है ऐसे में सी.बी.आई. से निष्पक्ष जांच की उम्मीद करना एक कोरी कल्पना होगी। अतः भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नैतिक्ता के आधार पर इस भष्ट घोटाले बाज़ सरकार के इस्तीफे की मांग करता है और उपरोक्त हेलिकॉप्टर सौदे में देश के गद्दार दलालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग करता है।

error: Content is protected !!