अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने उनके विधायक कोष से स्वीकृत कार्यो के क्रियान्वयन में नगर सुधार न्यास के अभियंताओं व अधिकारियों द्वारा ढ़िलाई बरतने पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए जनहित के आवश्यक विकास कार्यो में विलम्ब के लिए उन्हें लताड़ लगाई। देवनानी अपने क्षेत्र के पार्षदों व कार्यकर्ताओं के साथ न्यास सचिव के.सी. वर्मा के दफ्तर पहुंचे जहंा उन्होंने न्यास अधिकारियों की खिंचाई करते हुए उनके विधायक कोष से अभिशंषित लगभग 1.50 करोड़ के 58 कामों को किसी न किसी बात पर अटकाने का आरोप लगाया। इस सम्बंध में देवनानी ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक होने के कारण जानबूझकर उनके द्वारा अभिशंषित कार्यो को अटकाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि न्यास स्तर पर कई कार्यो की तकनीकी स्वीकृति जारी होना शेष है जबकि कई कार्यो के लिए टेण्डर प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं की गयी तथा कई कार्यो के टेण्डर हो चुके है परन्तु वर्क ऑर्डर दिये जाने में अनवाश्यक विलम्ब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक कोष के माध्यम से जनता की सुविधाओं के विस्तार के लिए कार्य स्वीकृत किये जाते है परन्तु कार्यकारी एजेन्सियों द्वारा उनके समय पर क्रियान्वयन नहीं करने से जनता लाभान्वित नहीं हो पा रही है।
देवनानी के साथ पार्षद योगेश शर्मा, संतोष मेघवंशी, दीपेन्द्र लालवानी, वासुदेव सोनी, भाजपा कार्यकर्ता जितेन्द्र चौहान, विनीत पारीक, पारस बोहरा आदि भी थे।
टंकियों के निर्माण में विलम्ब पर अधिशाषी अभियन्ता का किया घेराव
अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी के नेतृत्व में माकड़वाली व लोहागल के ग्रामवासियों ने अधिशाषी अभियन्ता बीसलपुर परियोजना मुकुल भार्गव का घेराव कर गांव में नियमित पेयजल आपूर्ति के लिए बनायी जाने वाली पानी की टंकियों के निर्माण कार्य में हो रहे विलम्ब के लिए नाराजगी प्रकट की। विधायक देवनानी ने भार्गव को अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र के गांवों की बीसलपुर परियोजना से लाभान्वित किये जाने के सम्बंध में उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाते हुए यह नाराजगी भी प्रकट की कि पीसांगन फ्लोराईड कंट्रोल योजना से माकड़वाली, लोहागल, अजयसर, खरेखड़ी गांवों को पूर्व प्रस्ताव में सम्मिलित होने के बावजूद भी हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि माकड़वाली, लोहागल गांव में टंकी निर्माण के लिए जून में कार्यादेश जारी हो चुके है परन्तु जलदाय विभाग की उदासीनता के कारण आज तक कार्य प्रारम्भ नहीं हो पाये है। वर्तमान में इन दोनों गांवों में केवल दो-दो सरकारी टूटींया लगी है जिन पर भी मात्र आधे घण्टे पानी सप्लाई किया जाता है। गांवों में पेयजल की भारी समस्या है परन्तु जलदाय विभाग द्वारा लगातार उपेक्षा की जा रही है।
अधिशाषी अभियन्ता ने कल से दोनों गांवों में सरकारी नलों पर दो घण्टे पेयजल आपूर्ति किये जाने का आश्वासन दिया साथ ही दोनों गांवों में टंकियों का निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ कराये जाने का आश्वासन दिया।
देवनानी के साथ घेराव में माकड़वाली से पंचायत समिति सदस्य दरयाव सिंह , भूतपूर्व सरपंच गोपाल गुर्जर, रामलाल गुर्जर, उपसरपंच रामकरण गुर्जर, अजीतसिंह, शिवपालसिंह, भंवरसिंह, हनुमानप्रसाद टेपण, मदनलाल गुर्जर, गिरधारी आदि ग्रामवासी सम्मिलित थे।