मुसलमानाने अजमेर ने दिया डीसी और आईजी को ज्ञापन

MUSALMAN GYAPAN 02अजमेर। मुसलमानाने  अजमेर की जानिब से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर सदर कोतवाली थाने पर तैनात सीआई जब्बर सिंह और एडीएम सिटी जगदीश पुरोहित के विरूद्ध जांच कराकर कठोर कार्यवाही की मांग की। मुसलमानाने अजमेर ने बताया कि खारीकुई मस्जिद को लेकर जिला प्रशासन दोहरी कार्यशेली अपना कर मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहुचा रहा है। थानाधिकारी मिली भगत से परवीन नामक महिला नमाजियों के विरूद्ध झुठा मुकदमा दर्ज कराकर मुल्जिम बनाने की कोशिश कर रहे है। मस्जिद में आने वाले नमाजियों के नाम पते और उनकी गतिविधियों के बारे में पूछताछ कर डराया जा रहा है। मुसलमानाने अजमेर ने डीसी और आईजी को भी ज्ञापन देकर एक तरफा कार्यवाही का विरोध किया है।
error: Content is protected !!