खेल व युवा मामलात मंत्री मांगीलाल गरासिया पुष्कर में

mangi lal garasiyaअजमेर। राज्य के खेल एवं युवा मामलात मंत्री श्री मांगीलाल गरासिया 17 फरवरी को प्रात: 10 बजे जाट विश्राम स्थली पुष्कर में आयोजित नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय एकता शिविर का उद्घाटन करेंगे। समारोह की मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ होंगी जबकि अध्यक्षता अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचंद्र चौधरी करेंगे। पुष्कर नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती मंजू कुर्डिया विशिष्ठ अतिथि होंगी। जिला युवा समन्वयक चौधरी धर्मपाल सिंह ने बताया कि कल सायंकाल पुष्कर में युवा केंद्र के पदाधिकारी सद्भावना पदयात्रा निकालेंगे। इस पदयात्रा को पुष्कर नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती मंजू कुर्डिया हरी झंडी दिखाकर जाट विश्राम स्थली से रवाना करेंगी। यह यात्रा मुख्य मार्गों से होती हुई पुन: विश्राम स्थली पर संपन्न होगी।

error: Content is protected !!