आदर्श नगर में आप का सघन सदस्यता अभियान

aam aadmi parti thumbअजमेर / आम आदमी पार्टी अजमेर द्वारा आदर्श नगर पार्क में सघन सदस्यता अभियान चलाया गया जिस में स्थानीय नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । अजमेर के सदस्यों के द्वारा आम आदमी पार्टी के बारे में विस्तार से बताया गया,लोगों की जिज्ञासाओं का उत्तर दिया गया और उन्हें अपने साथ जोड़ा गया । इस अभियान में आम आदमी पार्टी के कीर्ति पाठक, दिनेश गोयल, ओम  स्वरुप माथुर, मुबारक खान, राजेश राजोरिय और सरस्वती चौहान का सहयोग रहा ।

error: Content is protected !!