
अजमेर। जयपुर सहित पुरे प्रदेश में न्फ्लूएंजा वाइरस स्वाईन फ्लू की प्रभावी रोकथाम के लिए दिल्ली से आये केन्द्रिय दल ने बुधवार को अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय सहित आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर मौजूद व्यवस्थाओं को जांचा। केंद्रीय टीम में राम मनोहर लौहिया चिकित्सालय के प्रोफेसर डॉ. भवानी सिंह, जोधपुर से डॉ .विनोद जोशी, डॉ. के आर हल्दिया और जयपुर से डॉ. प्रशांत टीम में शामिल थे। केन्द्रीय दल के साथ सीएमएचओं डॉ लक्ष्मण हरचंदानी, संयुक्त निदेशक डॉ वीके माथुर, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ पीके सारस्वत, अस्पताल अधीक्षक डॉ अशोक मेहरदा सहित चिकित्सकीय दल साथ रहा। केन्द्रिय टीम ने ओपीडी में इस रोग के लक्षण, रोकथाम और बचाव के उपायों के प्रचार प्रसार की महत्ती आवश्यकता जताई है। टीम के मुताबिक अगर बिमारी के शुरूआती समय में ही पता चल जाये तो बिमारी का इलाज संभव है।
गौरतलब है कि प्रदेश में इन दिनों स्वाईन फ्लू का प्रकोप चरम पर है। जयपुर, जोधपुर और बीकानेर जिलों में स्वाईन फ्लू के रोगियों की तादात अधिक है। वहीं इस रोग से प्रदेश में अभी तक 100 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। इस रोग के बढने से पहले ही इसकी जांच कराकर ईलाज लेना चाहिए।
Comments are closed.