
अजमेर। 20 और 21 फरवरी को देश की 11 मुख्य ट्रेड यूनियनों द्वारा घोषित आम हडताल के पहले दिन ही देश के विभिन्न हिस्सों से आमजन को होने वाली परेशानियों की खबर ने सरकार सहित हर खासोआम को परेशान कर दिया। मजदूर वर्ग से लेकर एटक, भारतीय मजदूर संघ, इटंक, सीटू,एक्ट, यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स, नॉर्दन जोन इन्श्योरेंस एम्पलाईज एसोसियेशन संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति, राजस्थान विद्युत प्रसारण श्रमिक संघ, हिन्द मजदूर सभा सहित अन्य सेवा क्षैत्र और असंगठित क्षैत्र के प्रतिनिधियो ंके साथ राज्य व क्रेन्द्र के सरकारी विभाग, आगंनबाडी कार्यकर्ता, खेतीहर मजदूर, ईट भट्टा मजदूर, टेम्पो, ऑटो यूनियन, रोडवेज द्वारा एक स्वर में सरकार की श्रमिक व आमजन विरोधी नितियों का अनुसरण करने और निजीकरण को बढावा देने का पूरजोर विरोध करते हुए 20 और 21 फरवरी को आम हड़ताल से देशभर का आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।
Comments are closed.