बैंक यूनियन्स के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई रैली

SBBJ BANK HADTAL PRADARSHAN 02अजमेर । नॉर्दन जोन इन्श्योरेंस एम्पलाईज एसोसियेशन और यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के संयुक्त तत्वाधान में निकाली गई रैली स्टेशन रोड़ स्थित स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर से संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति की रैली कचहरी रोड़ स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय पहंची जंहा रैली सभा में परिवर्तित हो गयी और सभा को यूनियन के नेता रवि वर्मा, विनोद कपुर, राजेन्द्र चौहान सहित अन्य ने संबोधित करते कहा कि केन्द्र सरकार की विनाशकारी गलत आर्थिक नितियों के कारण देश के करोडों मजदूर, किसान, मेहनतकश, छोटे व्यापारी और बेरोजगार नौजवान, आसमान छुती महंगाई में दो वक्त की रोटी बचाने और भारत को आर्थिक गुलामी से बचाने के लिए सड़को पर उतरा है।
वहीं अजमेर विद्युत वितरण निगम के मुख्यालय, जयपुर रोड़ स्थित पावर हाउस पर श्रमिकों और अधिकारीयों ने धरना और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को महांसघ के उपाध्यक्ष और निगम के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल प्रसाद माथुर, विजय सिंह सांखला, और अजमेर विद्युत निगम के धर्म पारवान, विनीत जैन, राजेन्द्र सांखला, मनोज कुलश्रेष्ठ, महेश यादव, राम अवतार अग्रवाल और अशोक महेश्वरी ने सम्बोधित करते हुए अपनी मांगो का खुलासा किया।
इसी तरह अजमेर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित रेल डाक सेवा जे मण्डल और नेशनल यूनियन रेल डाक मेल गार्ड, एमटीएस और जीडीएस कर्मचारियों ने हड़ताल में भाग लेकर पूरी तरह से डाक सेवा ठप्प कर डाली। आरएमएस और सोर्टिंग कार्य पूरी तरह ठप्प रहा  दिल्ली, अहमदाबाद, और आबूरोड के डाक डिब्बो और डाक थेलो का लाना ले जाना बिलकुल बंद रहा है। आम हडताल के मौके का डाक सेवकों ने भरपुर लाभ उठाया और आरएमएस परिसर मे ही गैस भट्टी लगाकर गोठ मनाई। इस अवसर पर क्षेत्रिय सचिव खुमाराम चौधरी, अब्दुल रज्जाक, राजेन्द्र दिवाकर, मिठ्ठनलाल, बाबूलाल सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
error: Content is protected !!