निगम द्वारा बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू कनेक्शन

AVVNL-LOGOअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक एक लाख 14 हजार 792 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये जाकर लोगों को लाभान्वित किया गया है। निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि आलोच्य अवधि में दिये गये घरेलू विद्युत कनेक्शन में 10 हजार 707 बी.पी.एल. परिवारों को तथा एक लाख 4 हजार 85 कनेक्शन सामान्य श्रेणी के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्षनों में उदयपुर वृत में 16 हजार 866 कनेक्षन जारी किये गये जबकि नागौर वृत में 17 हजार 810, झुंझुनूं वृत में 13 हजार 343, सीकर वृत में 12 हजार 625, अजमेर जिला वृत में 12 हजार 27, भीलवाड़ा वृत में 10 हजार 795, बांसवाड़ा वृत में 8 हजार 450, डूंगरपुर वृत में 5 हजार 728, राजसमन्द वृत में 5 हजार 577, अजमेर शहर वृत में 5 हजार 450, चितौड़गढ़ वृत में 4 हजार 254 तथा प्रतापगढ वृत में एक हजार 867 घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये।

सर्वाधिक बी.पी.एल. घरेलू विद्युत कनेक्शन उदयपुर में

प्रबन्ध निदेशक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन जिलांे के उदयपुर वृत में सर्वाधिक बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है। यहां चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक 5 हजार 655 परिवारों को विद्युत कनेक्षन दिये जाकर लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार बांसवाड़ा वृत में 4 हजार 830, नागौर वृत में 137, प्रतापगढ़ वृत में 68 तथा चितौड़गढ़ वृत में 17 बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है।

अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्शन

प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि निगम द्वारा आलोच्य अवधि में 9 हजार 716 अघरेलू श्रेेणी के विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है। जिसमें सर्वाधिक सीकर वृत में एक हजार 845 कनेक्षन, उदयपुर वृत में एक हजार 414, झुंझुनूं वृत में एक हजार 223, भीलवाड़ा वृत में एक हजार 180, नागौर वृत में एक हजार 5, अजमेर जिला सर्किल में 834, अजमेर शहर वृत में 800, चितौड़गढ़ वृत में 434, राजसमन्द वृत में 316, डूंगरपुर वृत में 266, बांसवाड़ा वृत में 250 तथा प्रतापगढ़ वृत में 149 कनेक्षन जारी किये गये है।

error: Content is protected !!