सोनवाल और 11 थानाधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग

aam aadmi parti thumbअजमेर/ आम आदमी पार्टी अजमेर ने अजमेर के पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दे कर पूर्व अजमेर पुलिस राजेश मीणा घूस प्रकरण में फरार एडिशनल एस पी  लोकेश सोनवाल और 11 थानाधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की ।आम आदमी पार्टी अजमेर ने अजमेर पुलिस कप्तान से निवेदन किया कि वे उन फरार पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर उन की चल अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही करें जिस से आम जनता का विश्वास बना रहे \

आज आम आदमी पार्टी अजमेर ने शास्त्री नगर शॉपिंग सेंटर पर सघन सदस्यता अभियान चलाया जिस में स्थानीय जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।यहाँ पार्टी के प्रतिनिधियों द्वारा पार्टी के विधान और नीतियों पर प्रकाश डाला गया । इस कार्यक्रम में कीर्ति पाठक,दीपक गुप्ता,सुशील पाल,दिनेश गोयल,ओम  स्वरुप माथुर,मुबारक खान,नील शर्मा,मुकुल सिंह,शेखर मेहरोत्रा,गिरीश मीणा,योगेश बालम आदि ने भाग लिया ।
error: Content is protected !!