बादामशाह दरबार हॉस्पिटल में नेत्र शिविर आयोजित

baba badam shah chikitsa shivir 02अजमेर। बकरा मण्डी डुमाड़ा रोड़ पर स्थित उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम द्वारा संचालित बाबा बादामशाह दरबार हॉस्पिटल में शनिवार 23 फरवरी को विशाल तीन दिवसीय निःशुल्क नैत्र लैंस प्रत्यारोपण और नेत्र चिकित्सा शिविर प्रारम्भ हुआ। शिविर में तबीजी, दौराई, खानपुरा, शाही, सोमलपुर, सराधना, पीसांगन, मांगलियावास और निकटवर्ती गाँवों से भारी संख्या में रोगी आए। मित्तल हॉस्पिटल के नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. विनीत चण्डक, डॉ. मधु माथुर, डॉ. महेन्द्र बाघ और डॉ. एस. आर .भसीन ने सैंकडों रोगियों को जाँच कर निःशुल्क परामर्श दिया। साथ ही ऑपरेशन योग्य 89 रोगियों को चिन्हित कर उनकी अन्य जाँचे डॉ. राजीव शर्मा और उनकी टीम के द्वारा की गयी। शिविर की जानकारी देते हुए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीत चण्डक ने बताया कि मोतियाबिन्द के अलावा अन्य नेत्र रोगों से पीड़ित 400 व्यक्तियों की जाँच कर उन्हें निःशुल्क दवायें प्रदान की गईं।

शिविर संयोजक गुरुदत्त मिश्रा ने बताया कि शिविर में रोगियों के पंजीयन, दवा वितरण, भोजन आवास एवं अन्य सभी कार्य आश्रम के अनुयाइयों द्वारा किया जा रहा है।

उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम के अध्यक्ष और वर्तमान गुरु रामदत्त मिश्रा उवैसी ने बताया कि शिविर में चयनित रोगियों के ऑपरेशन किये जायेगें। चाहे इसके लिए शिविर की अवधि एक दिन बढ़ानी पड़े। शिविर का आयोजन करने के अतिरिक्त इस हॉस्पिटल में फिजिशियन डॉ. दिलीप मित्तल, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. अनिल चौधरी व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता चौहान अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान करते हैं।

error: Content is protected !!