जय अम्बे सेवा ट्रस्ट द्वारा शिविर का आयोजन

raktdaan shivir jai ambe yuva mandal 02अजमेर। जय अम्बे नवयुवक सेवा ट्रस्ट की ओर से रविवार को मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन जेएलएन अस्पताल के ब्लड बैंक में किया गया। ट्रस्ट के सचिव संदीप गौड़ और व्यवस्थापक किशन कपूर ने बताया कि मंदिर के स्थापना दिवस पर इस साल छठे रक्तदान शिविर में 153 यूनिट रक्त दान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसे पूरा कर लिया गया, इकट्ठा किया गया रक्त पीड़ित मानव की सहायता के काम में लिया जायेगा। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश टंडन, उपाध्यक्ष करण सिंह, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पाडें प्रवक्ता सुनिल पारीक, पूजारी नाथू जी सहित सैंकडों सेवा धारियों ने अपने रक्त का दान किया।

error: Content is protected !!