होटल आराम में निःशुल्क यूरोलॉजी शिविर

nishulk shivir aaram hotel 02अजमेर। रोटरी क्लब अजमेर मैट्रो और पारसमल खासगीवाला मैमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से रविवार को वैशाली नगर स्थित होटल आराम में निःशुल्क यूरोलॉजी और गुर्दा रोग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुप्रसिद्ध युरोलोजिस्ट डॉ राजकुमार खासगीवाला, गुर्दारोग विशेषज्ञ, डॉ रमेश जैन, डॉ संजय तोलम्बिया, डॉ मिनल खासगीवाला, डॉ सजंय भार्गव ने शिविर में आये रोगियों की जांच कर परामर्श और निःशुल्क दवा का वितरण किया।

error: Content is protected !!