सिंधी संगीत समिति ने मनाई मास्टर चन्द्र की जयंती

SINDHIYAT JI SHAM 02अजमेर। सिंधी संगीत समिति द्वारा शनिवार को जवाहर रंगमंच पर सिंधी गीत सम्राट मास्टर चन्द्र की 106वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय व बाहर से आये कलाकारों ने एक से बढकर एक सिंधी गीत और कलाम सुनाकर उपस्थित श्रौताओं की दाद बटोरी। मुम्बई से आये गायक सरल रोशन ने मास्टर चंद्र के गीतों को सुरीले सुर में प्रस्तुत किया तो पूरा सभागार तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। जयपुर के मनोज मामनानी ने भी सिंधी गीतों की प्रस्तुति देकर श्रौताओं से वाहवाही लूटी। स्थानीय कलाकार जमुनादेवी ने ‘मस्त कलंदर झूलेलाल’ सरीखे गीत सुनाकर लोगो का दिल जीता मंघाराम भिरयानी, राम खूबंचदानी और पूनम नवलानी ने देर रात तक सिंधी गीत संगीत सरीता बहाकर डूबकिया लगवाई। अर्जिता बंसल गु्रप ने सामूहिक नृत्य पेश किया। इस अवसर पर अतिथियों ने सिंधीयत जी जोत स्मारिका का विमोचन भी किया। समिति अध्यक्ष धनश्याम भुरानी ने सभी का स्वागत और आभार जताया। अनेक सिंधी समाज के गणमान्य लोगो ने शोभा बढाई।

error: Content is protected !!