लोहाखान इलाके में जश्न-ए-ईदमिलादुन्नबी कार्यक्रम

dargah eid miladunnabi 02अजमेर। लोहाखान इलाके में शनिवार रात जश्न-ए-ईदमिलादुन्नबी पर आयोजित कार्यक्रम मंे मुम्बई से आए मौलाना शाकिर अली नूरी ने मोहम्मद साहब की शिक्षाओं पर अमल करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया, उन्होनें कहा कि मुस्लिम समाज को शिक्षा में आगे बढ़ाना होगा और समाज में व्याप्त दहेज प्रथा जैसी बुराइयों को मिटाना होगा ताकि दहेज के अभाव में किसी गरीब की लड़की बिना शादी के नहीं रह जाए। कार्यक्रम में जोधपुर से आए मुफ्ती फयाज अहमद ने लोगों के सवालों के जवाब दिए। पाली से आए कारी शरीफ ने नात और मनकबत के नजराने पेश किए। जयपुर से आए मुफ्ती खालिद अयूब ने निजामत की। आखिर में मुल्क में अमन-चैन औरशांति की दुआ की गई।

error: Content is protected !!