स्वामी श्री रामचरण की जंयती पर निकाली गई झांकी

ram charan jayanti mahotsav 02अजमेर। स्वामी श्री रामचरण की 293वीं जंयती महोत्सव के अवसर पर विजयवर्गीय वेश्यमण्डल समिति स्थानीय सभा अजमेर के द्वारा रविवार दोपहर होलीदडा सत्यनारायण मंदिर से महाराज श्री की झांकी के साथ 51 महिलायें सर पर कलश धारण किये बैंड बाजों के साथ नया बाजार, आगरागेट, रामद्वारा होते हुए जनकपुरी गंज पहुंचे। शोभायात्रा में राधाकृष्ण की सजीव झांकी लोगों के आर्कषण का केन्द्र बनी रही जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर संजय विजय, वेदप्रकाश गांधी, नारायण गोपाल गांधी, रामचन्द्र बीजावत, अमिता गांधी सहित समाजबंधु मौजूद रहे।

error: Content is protected !!