उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा सेमिनार का आयोजन

uprms loko karkhana pradarshan 02अजमेर। उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एवं गाईड द्वारा स्काउट आन्दोलन के संस्थापक लार्ड और लेडी बेडेन पॉवेल के जन्मदिवस और विश्वचिंतन दिवस पर आयोजित सेमिनार में वक्ताओं ने लार्ड और लेडी पॉवेल के जीवन पर प्रकाश डाला। शनिवार शाम कचहरी रोड़ स्थित ऑफिसर्स क्लब में आयोजित सेमिनार के मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक मनोज सेठ थे जबकि सम्मानित अतिथियों में आर के मीणा, मुलनारायण, एसएम खींची व महिला कल्याण संगठन की कार्यकारी सदस्या मौजूद थी।

error: Content is protected !!